
बिहार सरकार द्वारा पूर्णिया में आयोजित 12-14 दिसंबर को राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2017 में जिला से कला के अन्य विधाओं के साथ धर्मवीर भारती द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक “आधी आबादी” के टीम भी आज बस द्वारा सफल मंचन की उम्मीद और जोश के साथ प्रस्थान हुई।
उप विकास आयुक्त संजीव कुमार सिंह ने अन्य गणमान्य पदाधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखा कर 70 कलाकारों से भरे दो बसो को विदा किया।

कलाकारों के टीम के साथ राजीव कुमार पांडेय, सुशील कुमार पाण्डेय, शिशिर कुमार पुराईयार, अरुण कुमार, डॉ रविन्द्र कुमार, संकेत सिंह, पप्पू कुमार, संजर रहमान, रौशन गिरी मुख्य रूप से शामिल हैं।
