पिंटू आर्य की रिपोर्ट:
दाउदनगर के दुर्गा क्लब में भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन का उर्द्घाटन बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा की हमारी सरकार भ्रष्टाचार के पूरी तरह विरुद्ध है, इसलिए विकास दिख रहा है । नरेंद्र मोदी आग में तपकर निकले हैं। बिहार में रोज 45 मेगावाट बिजली मिल रही है। साथ ही गरीबों को निशुल्क गैस कनेक्शन बुला कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में बुनकर समाज सभी दृष्टिकोण से शक्तिशाली हुआ करता था। अंग्रेजों के आने के बाद और औद्योगिक क्रांति के कारण धीरे धीरे बुनकरों का व्यवसाय समाप्त होता गया। आज पटवा समाज फिर से आगे बढ़ने का प्रयत्न कर रहा है ।अपने बेटे को पढ़ाएं और उन्हें आगे बढ़ाएं। पलायन रोकिये । वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी तो वर्ष 2015 में केंद्र सरकार ने पटवा समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दे दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाकर पटवा समाज को सबसे बड़ा बल दिया है। ।वर्ष 2020 तक हर घर जल नल देंगे ।
भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि तांती समाज का मूल पेशा बुनकर का था, कालक्रम में इन्हें मजदूरी का पेशा अपनाना पड़ा। अंग्रेजों के आने के बाद एवं औद्योगिक क्रांति के कारण उनके खानदानी पेशे पर प्रभाव पड़ा। आजाद भारत में भी इनके धंधे के प्रति सरकार ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई, इन्हें प्रोत्साहन नहीं मिला ।भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तांती पटवा ने कहा कि बुनकरों के लिए सरकार द्वारा 10 लाख मुद्रा लोन देने की व्यवस्था की गई है। इसका फायदा उठाएं।
भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है सारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाना सभी कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण प्रसाद तांती ने कहा कि बुनकर समाज के लोग बुनकर का काम करते थे। बिजली समेत अन्य संसाधनों के अभाव में यह रोजगार बंद हो गया और इस पुस्तैनी पेशे से जुड़े लोग पलायन करते गए। जिला सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुरारी प्रसाद तांती एवं संचालन संदीप कुमार ताती ने किया । स्वागत भाषण अमित कुमार रंजन एवंधन्यवाद ज्ञापन गुलाबचंद प्रसाद ने किया । बुनकर प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी मो. सरताज हुसैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मो. एजाज आलम ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुबोध शर्मा ,भाजपा के दाउद नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, पूर्व प्रमुख राजेंद्र पासवान ,जदयू सेवा दल के जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार यादव ,धीरज पाठक, एव आदि मौजूद रहे।यस एकेडमी के निदेशक शम्भु कुमार ने भी सम्बोधित किया।
