
आज रविवार को माँ टाईपिंग सेंटर सह टैली क्लासेस में पुरस्कार वितरण सामारोह का आयोजन किया गया।ज्ञात हो कि विश्व कंप्यूटर डे पर आयोजित परीक्षा में सफल छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार वितरण डॉ सतेंद्र कुमार राय साधू चन्द्र मेहता वार्ड पार्षद रविरंजन कुमार अनिशा कुमारी cmd पप्पू गुप्ता के द्वारा किया गया ।उन्होंने कहा की आज के वर्तमान में जॉब के लिये शिक्षा के साथ साथ कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत ही जरूरी हो गई है सरकार के द्वारा भी कौशल विकाश योजना के तहत भी कंप्यूटर की पढ़ाई बच्चों को मिल रही है विद्यार्थी को हौसला बढ़ाते हुये कहे की कंप्यूटर की शिक्षा पूरी होते ही टाईपिंग का ज्ञान भी होना आवस्यक होती है अवकाश प्राप्त प्रधाना ध्यापक साधू चन्द्र मेहता ने बच्चों को सबोधित करते हुये बोले की आज के शिक्षा में काफी बदलाव देखने को मिल रही है हर बच्चे अब शिक्षा ग्रहण कर जॉब ले रहे है आप भी उच्च शिक्षा प्राप्त कीजिये माता पिता गुरु का सपना साकार कीजिये पुरूस्कार वितरण समारोह से पूर्व स्पोकेन इंग्लिश की क्लास बच्चों को दी गई । चांदनी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की दूसरे न0 पर सन्नी कुमार तीसरे स्थान पर अभिषेक कुमार चौथे न0 अमरजीत कुमार पाचवा स्थान अमरजीत कुमार शिव कुमार गुप्ता भारती कुमारी पम्मी कुमारी अमित कुमार सोनू कुमार आरिफ अहमद दीपक कुमार परितोष कु0 और विनय क्रमश स्थान पर रहे इन सभी छात्रो को पुरुस्कार दिया गया ।मंच का संचालन सुमन कुमारी ने की कार्यक्रम की देख रेख आशीष कुमार जय प्रकाश धीरज गुप्ता ने की कार्यक्रम का समापन इंद्रजीत कुमार ने की ।