अनिश्चितकालीन हड़ताल को नैतिक समर्थन करने का लिया गया निर्णय ।

 राजकीय कादरी मध्य विद्यालय ,दाऊदनगर के प्रांगण में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)के अनुमंडल स्तरीय सक्रिय सदस्यों की एक आम सभा सम्पन्न हुई जिसमें अनुमंडल कमिटी का गठन किया गया ।इस कमिटी के लिए श्री सुरेन्द्र सिंह को अध्यक्ष ,श्री प्रह्लाद प्रसाद को सचिव ,श्री सुनील कुमार को कोषाध्यक्ष ;श्री धर्मेन्द्र कुमार ,मो.अकबर एवं श्री रणजीत कुमार को उपाध्यक्ष ;श्री आलोक कुमार ,श्री रविरंजन मिश्रा एवं श्री चितरंजन कुमार को संयुक्त सचिव तथा श्री दिलीप कुमार ,श्री संतोष कुमार ,श्री नागेन्द्र कुमार एवं मों शाहनवाज को संगठन सचिव तथा मों सम्मीर को संघर्ष अध्यक्ष बनाया गया ।इस सभा में एक प्रस्ताव पारित कर के स्वास्थ्य विभाग के ANM(R)एवं अन्य अनुबंध कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को नैतिक समर्थन करने का निर्णय लिया गया ।इस सभा ने राज्य कमिटी के निर्णय के आलोक में आगामी 01जनवरी 2018 से चलनेवाले सघन सदस्यता अभियान को हर हाल में सफल बनाने का निर्णय लिया गया ।इस सभा में राज्य स्तर पर बनाये गये “शिक्षक संघर्ष मोर्चा,बिहार “को प्रत्येक स्तर पर मजबूत करने तथा उसके नेतृत्व में ‘समान काम के लिए समान वेतन’ की लड़ाई को सफलता के  मुकाम तक पहुँचाने का निर्णय लिया गया । अनुमंडल स्तर पर शिक्षकों का ह्वाट्सएप-ग्रुप बनाने का भी निर्णय लिया गया जिसके एडमिन सचिव और अध्यक्ष दोनों होंगे ।बैठक की अध्यक्षता सेवा निवृत शिक्षक श्री कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी तथा धन्यवाद ज्ञापन कादरी मध्य विद्यालय के  प्रधानाध्यापक श्री उगेन्द्र कुमार सिंह ने किया । बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट) के महासचिव-श्री सत्येन्द्र कुमार तथा राज्य उपाध्यक्ष-श्री संजय कुमार सिंह अनुमंडल स्तरीय पदधारको के इस चुनाव में राज्य कमिटी की ओर से प्रेक्षक (Observer) के बतौर उपस्थित थे ।बैठक में वरीय शिक्षकों की प्रोन्नति सहित शिक्षक हित के अन्य मुद्दों पर जुझारू एवं धारावाहिक संघर्ष चलाने का भी  निर्णय लिया गया ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.