महामाना पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती समारोह समिति की हुई बैठक

पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-

महामाना पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती समारोह समिति के बैठक आज श्री नन्हकू पांडेय के आवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता श्री बैजनाथ पांडेय ने की समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि 23 दिसंबर के भारत सरकार के मंत्री माननीय श्री अश्वनी कुमार चौबे बिहार सरकार के मंत्री माननीय श्री मंगल पांडे जी गोह बिधायक मनोज शर्मा पूर्व मंत्री रामाधर सिंह औरंगाबाद के दानि बिगहा मैदान में महामाना की जयंती समारोह आयोजित की गई है जिसमें दाउदनगर अनुमंडल से लगभग हजारों की संख्या में महामना के अनुयाई हिस्सा लेंगे इस की तैयारी जोरों पर चल रहा है जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय औरंगाबाद के तमाम पंचायतों में सघन अभियान एवं जनसंपर्क के चला रहे हैं आशा नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि महामान्न के अनुयाई कम से कम 50000 लोग औरंगाबाद के दानी बीघा में पहुंचेंगे और श्री चौबे और श्री पांडेय अभिनंदन करेंगे तथा मदन मोहन मालवीय जी के द्वारा बताए गए मार्ग प्रशस्त करने के लिए हम सभी उनके अनुवाई तत्पर रहेंगे

श्री तिवारी ने बताया कि जीयर स्वामी जी का कार्यक्रम दाउदनगर में भी ज्ञान यज्ञ के रूप में हो इसके लिए भी बैठक में चर्चा की गई श्री विश्व कांत पांडे के नेतृत्व में जीयर स्वामी जी से मिलकर फरवरी या मार्च में दाउदनगर में ज्ञानयज्ञ होगा जिस में मुख्य रुप से जीयर स्वामी जी महाराज के नेतृत्व में हम सभी दाउदनगर के ग्राम वासियों नगर वासियों प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग से दाउदनगर धरती पर ऐतिहासिक यज्ञ का कार्यक्रम किया जायगा इस बैठक में सर्वश्री के सुनील दुबे अवधेश पांडेय छोटु पांडेय नीरज पांडेय नैना नन्द दुबे रामजी सिंह सत्येंद्र तिवारी सहित दर्जनों महामना समिति के कार्यकर्ता तथा स्वामी जी के भक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.