सरकार हमें साइकल तो दी पर इसे चलाने लायक सड़क नहीं

दाऊदनगर प्रखंड के रेपुरा गैनी पथ पर चलना हुआ मुश्किल है इस पथ पर देवदत्त पुर गांव में कुछ लोगों द्वारा सड़क पर नाली बहाने के कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है जिससे इस पथ से गुजरने वाले राहगीरों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह सड़क दाऊदनगर और ओबरा प्रखंड के लगभग 10 गांव को जोड़ता है गांव के बच्चे एकौनी उच्च विद्यालय में पढ़ने के लिए आते हैं पर उन्हें इस सड़क से गुजारना बहुत ही मुश्किल होता है दसवीं कक्षा के छात्र लव कुश कुमार रवि कुमार शिवमंगल कुमार रोशन कुमार सुधीर कुमार छात्रा शबनम कुमारी आरती कुमारी मनीषा प्रीति आदि का कहना है की सरकार हमें साइकल तो दे दी पर इसे चलाने लायक सड़क ही नहीं है तो हम लोग कैसे नियमित और नियत समय पर विद्यालय पहुंच सकें शिक्षक और सामाजिक चिंतक गोपेन्द्र कुमार सिन्हा गौतम कहते हैं की जानबूझकर सड़क पर पानी बहाने वाले लोगों पर स्थानीय प्रशासन व पंचायती राज के प्रतिनिधि करवाई क्यों नहीं करते. नाली के मार्ग को अवरुद्ध कर नाली को सड़क पर बहाने से इससे जाने वाले यात्रियों को कीचड़ से गुजरना पड़ रहा है आए दिन लोग कीचड़ में गिर कर लथपथ होकर घर जाने को मजबूर हैं ग्रामीण अवकाश प्राप्त शिक्षक देवेंद्र यादव बलिराम पटेल अनिल पटेल मनोज पटेल उमेश यादव शाहीन इमाम जुबेदा खातून अभय सिंह सूबेदार सिंह मनोज कुमार आदित्य शर्मा इत्यादि लोगों का कहना है कि सरकार अगर सड़क का निर्माण नहीं करा सकती तो कम से कम देवदत्त पुर गांव में सड़क पर बहने वाली नाली को तो बंद करा दे जिससे इस से गुजरने वाले राहगीरों को कीचड़ से मुक्ति मिले

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.