
आज आभाविप ओबरा की इकाई के s f d के बैनर तले नगर सह प्रमुख शिवम पंडित के नेतृत्व में ओबरा के सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को गन्दगी न फैलाने का शपथ दिलवाया गया !इस बारे में जिला प्रमुख पुष्कर ने बताया कि आज गन्दगी भारत के जन मानस के ह्रदय में बैठा हुआ है हमारी आदते ही गन्दगी का कारण है अतः आभाविप का प्रयास की छोटे बच्चों को बचपन से स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाए ताकि वे गन्दगी न फैलाये अगर बच्चे जागरूक हो जाये तो निश्चित ही भारत गन्दगी से मुक्त हो जाएगा ,सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचाय पवन कुमार कुमार ने कहा कि यह पहल निश्चित ही गन्दगी को भारत से बाहर भगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा अगर बच्चे गन्दगी पर जागरूक हो जाएंगे तो निश्चित ही हम ऐसे पीढ़ी का निर्माण कर पाएंगे जो स्वच्छता की महत्ता को समझे तभी भारत गन्दगी और बीमारी से मुक्त हो सकता है इस अवसर पर पिन्टू कुमार विकास कुमार ,बबीता कुमारी सोनम कुमारी शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे