विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रखंड के दिव्यांगों द्वारा एक रैली निकाली गई जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से निकलकर प्रखंड कार्यालय तक गई ।प्रखंड कार्यालय पहुंच कर दिव्यांगों ने 11 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा ।ज्ञापन में कहा गया है कि दाउदनगर प्रखंड में सर्वे के दौरान पाया गया है कि बहुत संख्या में दिव्यांगों को दिव्यांग का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है, जिससे वे सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं ।ज्ञापन के माध्यम से शिविर लगाकर प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की गई है ।प्रखंड में सक्रिय दिव्यांग स्वयं सहायता समूहों को बैंकों से लिंकेज करने ,रोजगार हेतु दिव्यांगों को को विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, स्वरोजगार हेतु बैंक से ऋण मुहैया करवाने, शौचालय विहीन एवं अन्य मांग के साथ साथ प्रखंड स्तरीय सभी कमेटियों में दिव्यांगों को प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई है ।रैली में प्रखंड कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार ,प्रखंड अध्यक्ष जुनैद खान ,सचिव
पारसनाथ, कोषाध्यक्ष ममता देवी, एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ विकास मिश्रा ,कुंदन कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, इम्तेयाज आलम, आलोक कुमार ,अवधेश कुमार, योगेंद्र कुमार आदि रैली में थे।
