बीआरपी संजय कुमार पिंटू के अध्यक्षता में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन बीआरसी दाऊदनगर में किया गया आज के गुरु गोष्ठी में प्रमुख रूप से बच्चों के वित्तीय वर्ष 2017-18 में पोशाक राशि हस्तांतरण के बारे में चर्चा की गई,बीआरपी अशोक कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 75% उपस्थिति वाले छात्र को जिनका खुद का आधार युक्त बैंक खाता है उसी को इसका लाभ दिया जाएगा सभी प्रधानाध्यापकों से दिनांक 8-12- 2017 तक दिए गए प्रारूप में रिपोर्ट मांगा गया है बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के प्रवक्ता गोपेंद्र कुमार सिन्हा गौतम ने आज के गोष्ठी में शिक्षा विभाग से मांग की है सरकार बैंको को निर्देश दे की पहली से पॉचवी तक के बच्चों का बैंक खाता वरीयता के आधार पर बिना बहाना बनाये खोले जिससे बच्चों को समय पर पोशाक राशि तथा छात्रवृत्ति दिया जा सके साथ ही श्री गौतम ने सरकार से कहा है की बच्चों के खाते में जिला स्तर से ही राशि हस्तांतरित की जाए जिस से शिक्षण कार्य समुचित ढंग से चलाने में शिक्षकों को सहायता मिलेगा आज के बैठक में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सी आर सी सी,बी आर पी उपस्थित थे,लेखापाल अमरेश कुमार ने प्रधानाध्यापकों को वित्तीय वर्ष 2016- 17 के विकास राशि खर्च का उपयोगिता जल्द से जल्द बीआरसी कार्यालय को मुहैया कराने का अनुरोध किया जिससे कि अगले वित्तीय वर्ष का विकास राशि विद्यालयों के खाते में हस्तांतरित की जा सके आाज के गोष्टी में प्रधानाध्याप रामाकांत सिंह ,रंजीत कुमार रत्ना ,उग्रह नरायण सिंह ,पूनम कुमारी, संगीता कुमारी ,पुरुषोत्तम कुमार सुनील कुमार ,संजय कुमार विंध्याचल प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद किरण कुमारी इत्यादि उपस्थित थे