
आज दिनांक 3 दिसम्बर को छात्र राजद औरंगाबाद द्वारा आगामी छात्र संघ के चुनाव के लिए बैठक रखी गई। छात्र राजद चुनाव में मज़बूती के साथ उतरना चाहती है जिसके लिए कई पहलुओं पर चर्चा की गई। छात्र राजद कार्यकर्ताओं की बैठक ज़िला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया जिसमें सभी प्रखंड से छात्र साथी मौजूद रहे। दाऊदनगर और ओबरा छात्र राजद प्रभारी सुनील कुमार ने अपने विचार रखे जिसमें छात्र संघ की चुनाव के लिए किस प्रकार की तैयारी हो तथा दाऊदनगर कॉलेज के लिए कैसा उम्मीदवार हो इस बात पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि छात्रों की शिकायत पर संज्ञान लेने और कॉलेज में स्वच्छ माहौल तैयार करना छात्र राजद की पहली कोशिश होगी।

बैठक में कई नए सदस्य भी बने। छात्र राजद सेजूडे नये सदस्यों ने कहा कि छात्र राजद छात्र हित की बात करते हुए सभी जाति और धर्म को लेकर चलती है इसलिए हमलोग छात्र राजद से जूडे। इस बैठक में मुख्य रूप से अभिषेक यादव, पप्पू यादव, रवी यादव रवि, सुशील, संतोष, विक्रम, नवलेश कुमार, गुड्डू सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।