
आज आभाविप ओबरा इकाई द्वारा खराटी गाँव में आभाविप खराटी मोहल्ला कमिटी की बैठक नगर सह मन्त्री सोनू कुमार के नेतृत्व में किया गया। बैठक में छात्रों की समस्या और संगठन विस्तार कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इस बारे में आभाविप जिला प्रमुख पुष्कर ने बताया कि यह बैठक गाँव के छात्रों की समस्या को जानने और उसके समाधान के लिए किया गया। आज भी गाँव के छात्रों के पास पढाई सम्बंधित बहुत सारी समस्याएँ होती है जिसका समाधान नही हो पाता। गांव के छात्र समस्या के जंजाल में पड़ कर पढ़ाई छोड़ देते है अत आभाविप लगातार गाँव गाँव कैम्प कर समस्या सग्रह कर रही है ताकि छात्रों की समस्या का समाधान हो सके।
नगर सह मन्त्री सोनू ने बतायाकि आभाविप ओबरा की इकाई गाँव गाँव मे अपनी इकाई बनाएगी ताकि युवाओं की ऊर्जा का देश हित मे प्रयोग करने को प्रेरित करेगी इस अवसर पर पिन्टू कुमार, राहुल कुमार, सत्यव्वान कुमार, मोहन कुमार, राजू कुमार, नीरज कुमार, पप्पू कुमार, मिलन कुमार इत्यादि उपस्थित थे।