जश्ने ईद मिलादुन्नबी खुशनुमा माहौल में निकला जुलूसे मोहम्मदी

सरकारे दो-आलम हजरत मोहम्मद साहब की यौमे विलादत मुस्लिम भाईयों ने बड़े खुलूस और मोहब्बत से मनाया। सुबह 11 बजे मदरसा इस्लामियां दाउदनगर से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला, जिसका सभी वर्ग के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर नात शरीफ समेत विभिन्न कार्यक्रम हुए।
जुलूस के आगे-आगे युवा नारे-ए-तकबीर की सदाएं बुलंद करते हुए चल रहे थे। यह जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस मदरसा में आकर यहां परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया।
इमाम ने मुल्के हिन्द में अमन और चैन की दुआ मांगी।

हुआ जगह जगह लंगर का कार्यक्रम
हजरत मोहम्मद साहब की यौमे विलादत मुस्लिम भाईयों ने बड़े खुलूस के साथ जगह जगह लंगर का इंतजाम किया गया था मदरसा इस्लामियां के पास गुलफाम खान, सरवर फहीम, मो0 आबिद, मो0 आसिफ, आरिफ खान, मो0 मेराज, मो0 मोज़ाहिर , मो0 अनवर फहीम,मो0 वारिस ने इंतेजाम किया गया था।वहीं बाजार में हमदर्द दवाखाना के पास भी इंतजाम देखने को मिला इब्राहिम शहीद,बड़ी मस्जिद के पास रजा कमिटी द्वारा तबर्रुक का इंतजाम किया गया था।ईद मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम मोहल्लों में आकर्षक सजावट की गई।
इस मौके पर मौलाना फरीद,मौलाना वाजीयूलहक़,मौलाना मतलूब खान,मो.शाकिर रजा,मो.सबरेज,हाफिजे मो. इमामुद्दीन,अनवर फहीम,सरवर फहीम, गुलफाम खान,मुन्ना अजीज,मो. रिज़वान,मो. आशिफ खान समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.