निजी शिक्षण स्थान में  मनाया गया कंप्यूटर डे

विश्व भर में कंप्यूटर साक्षरता दिवस ( Computer Literacy Day ) प्रति वर्ष 2 दिसंबर को मनाया जाता है। कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है – कंप्यूटर क्या कर सकता है और क्या नहीं, इसका ज्ञान होना। अगर हम आज की स्थिति में देखें तो पाएंगे कि कंप्यूटर का ज्ञान अधिकांश लोगों को है। कंप्यूटर का ज्ञान होना आज की युवा पीढ़ी के साथ साथ हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। आज माँ टाईपिंग सेंटर एन्ड टैली क्लासेस बुद्धा मार्केट हनुमान मन्दिर के समीप आज एक प्रोग्राम आयोजित कर विश्व कंप्यूटर डे मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में प्रो0 अवधेश सिंह संतोष कुमार नवीन और चिकित्सक विकास कुमार रहे इस मौके पर छात्रो को कॉमन कंप्यूटर टेस्ट लिया गया उसके बाद बच्चों को कंप्यूटर से रिलेटेड बाते बतलाई गई मुख्य अतिथि ने कहा की आज के समय में कंप्यूटर और टाईपिंग से आसानी से कंही भी जॉब प्राप्ति होती है हर विभाग कंप्यूटरराइजेसन हो चूका है हर क्षेत्रों में कंप्यूटर की मांग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है आप भी सीखे और लोगो को भी प्रेरित कर उसे कंप्यूटर का जानकार बनाये ।


संचालन सुमन कुमारी ने की कार्यक्रम की देखरेख आशीष कुमार संजय कुमार जय प्रकाश धीरज ने की इस मौके पर छात्र शिव कुमार गुप्ता चांदनी कुमारी भारती कुमारी अर्चना कुमारी समेत कई लोग कंप्यूटर की जानकारी दी । सेंटर के सीएमडी पप्पू गुप्ता ने कहा की जरूरत मन्द लोगो को फ्री में भी पढ़ाई कराई जायेगी ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.