जन वितरण प्रणाली में व्याप्तअनियमितता से डीलरों में आक्रोश।जिला पदाधिकारी के आदेश का भी हो रहा है उलंघन

फेयर प्राईस डीलर एसोसिएसन ने कर रही है आंदोलन की तैयारी निशाने पर गोदाम प्रबन्धक
और डोर स्टेप डिलेवरी का अभिकर्ता डीलरों में काफी दिनों से है आक्रोश नही मिलता है सही वजन ।

जन वितरण प्रणाली में व्याप्त अनियमितता का सबसे बड़ा कारण डोर स्टेप डिलेवरी अभिकर्ता और गोदाम प्रबन्धक की मनमानी है नियम के अनुसार गोदाम से जो अनाज डीलर को दिया जाता है उसमें डीलर के दरवाजे पर अनाज को वजन करने के बाद डीलर को देना है जैसा की परमिट पर मात्र अंकित होता है
इसके लिए सरकार हर गोदाम पर 5 वजन मसीन दिया है लेकिन आज कई वर्स बीतने पर भी इसका उपयोग नही हुआ यह जिला प्रशासन को मालूम है कई बार इस बारे में अनुमण्डल पदाधिकारी को अवगत कराई गई लेकिन कुछ नही हुआ और तो और
खुद जिला पदाधिकारी राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबन्धक को इसे लागू करने का आदेश दिए लेकिन किसी ने इसे गम्भीरता से नही लिया
जबकि कई डीलर पर कार्रवाई इस लिए किया गया कि जनता को वजन कम देता है
डीलर की मजबूरी है कम देना इसकी खामियों को बंद किया जाय
डोर स्टेप डिलेवरी के अभिकर्ता की मनमानी चरम पर है
जो डीलर वजन सही नियम से मांगते उनको परेशान करने की धमकी दिया जाती है
अगर माह दिसम्बर से वजन सही नियम अनुसार नही मिला तो संगठन आंदोलन करने पर विचार करेगा
प्रदेश संगठन मंत्री सह जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह
और जिला अध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि डीलरों का सोशन बन्द हो और सही वजन के साथ अनाज की आपूर्ति तत्काल प्रारम्भ की जाय अब हम लोग चुप नही बैठेंगे
एक तरफ सरकार ने किरासन तेल बन्द कर दिया जिससे हमलोग को जनता से हमेसा बकबक हो रहा है और हमारा रोजगार प्रभावित हुआ
इसकी मार डीलर से लेकर जनता तक पड़ी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.