गीता जयंती सामारोह का हुआ आयोजन

आज दिनांक 30-11-2017 दिन गुरुवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा(रजि.),दाउदनगर के तत्वाधान में दाउदनगर के प्रसिद्ध श्रीराम मंदिर के प्रांगण में गीता जयंती सामारोह का आयोजन किया गया।
सामारोह की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष सेवानिव्रित लिपिक उमेशचन्द्र पांडेय एवं संचालन उप-सचिव शिक्षक अनुज कुमार पांडेय ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में चन्द्र नरेश पांडेय,सुनील मिश्र,अखिलेश्वर दुबे, बैजनाथ पांडेय शामिल रहे।
सर्वप्रथम आचार्य रघुवंशमणि पांडेय के नेतृत्व में श्री गीता और भगवान कृष्ण की पूजा की गई।रघुवंशमणि पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा को सम्पन्न किया।
तत्पश्चात महाभट्ट विद्वानों के द्वारा अपने-अपने तरीके से श्री गीता पर और गीता दर्शन पर व्याख्यान दिया गया।इनमें चन्द्र नरेश पांडेय,सुनील मिश्र,अखिलेश्वर दुबे, बैजनाथ पांडेय,सेवानिव्रित शिक्षक महेंद्र गुप्ता,अश्विनी पाठक,अवधेश उपाध्याय,सुखनारायन तिवारी,तारिणी इंद्रगुरु,रघुवंशमणि पांडेय,उमेशचन्द्र पांडेय,सर्वानन्द पांडेय,दामोदर पूरी,झूलन तिवारी प्रमुखता से शामिल थे।अन्य विद्वानों ने भी अपनी-अपनी बात रखी।
सभी वक्ताओं ने गीता को एक महान ग्रन्थ बताया।सभी ने कहा कि गीता के आधार पर चलकर मनुष्य सभी प्रकार के दुर्गुणों से मुक्त होकर उच्च जीवन को प्राप्त कर सकता है। जिस प्रकार मोहजाल में फंसकर अपने कर्तव्यपथ से भटके हुए अर्जुन को भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश देकर मोहमुक्त किया था और अपने कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित किया था ठीक उसी प्रकार हमलोग गीता का रसपान कर विभिन्न झंझावातों में फंसे अपने जीवन को आनंदमग्न बना सकते हैं। गीता कोई धर्मग्रंथ नहीं अपितु जीवनग्रंथ है जो संसार के सभी मनुष्यों को मुश्किलों से निकलने का मार्ग प्रशस्त करती है।
इस अवसर पर गीता के श्लोक के आधार पर एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकाश मिश्रा,द्वितीय स्थान निकेत पांडेय,तृतीय स्थान निशा नन्दिनी ने प्राप्त किया।अन्य प्रतिभागियों में अंकुश,विष्णुकांत,शशिकांत,शालिनी,श्रेया, अमन, शामिल रहे।सभी प्रतिभागियों को समान्नित किया गया।
महासभा के सचिव संतोष उपाध्याय,कोषाध्यक्ष राधामोहन मिश्र,मधुसूदन पांडेय,ब्रिजवल्लभ शर्मा,मनन उपाध्याय,रमाबल्लभ त्रिगुणायक, राहुल मिश्रा, ब्रजेश पाठक,विवेकानन्द मिश्रा,श्रीराम मंदिर के पुजारी धनंजय मिश्रा, शरतचन्द्र पाठक,विनीत मिश्रा सहित अन्यलोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.