
आज जिला क्रिकेट लीग में दाउदनगर क्रिकेट क्लब ने औरंगाबाद क्रिकेट एकेडमी को 98 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।आज का मैच जीतने के बाद अब दाउदनगर की टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर है।पहले बल्लेबाजी करते हुए दाउदनगर की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 39.1 ओवर में 237 रन का स्कोर खड़ा किया था।दाउदनगर की ओर से बंशी ने 63 रन,उपकप्तान अम्बुज ने 46 रन की शानदार पारी खेली।कुंदन ने 32 रन का योगदान दिया।जवाब में औरंगाबाद की पूरी टीम 142 रन पर ऑल आउट हो गई। दाउदनगर की ओर से अनुराग ने 3 विकेट, रिजु ने 2 विकेट, अम्बुज ने 2 विकेट,सोनू ने एक विकेट प्राप्त किया।
गौरतलब है कि अपने पिछले मैच में ने दाउदनगर की टीम ने अपने विपक्षी टीम को रौंदते हुए हराया था।दाउदनगर की टीम ने मैच में 240 रन पर अपना पहला विकेट खोने के बाद पारी घोषित कर दी थी।यह बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई टीम सिमित ओवर के मैच में अपनी पारी घोषित करे।इस मैच में दाउदनगर की ओर से अम्बुज ने 125 रनों की शतकीय पारी खेली थी।बंशी ने 81 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।वहीं रिजु ने 5 विकेट झटका था।दाउदनगर की टीम के कप्तान सुमित ने बताया कि अभी तक हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।हम आगे भी यह प्रदर्शन जारी रखेंगे और फाइनल जितने का प्रयास करेंगे।