
आज ओबरा में देवी मंदिर ओबरा समिति और नदी बचाओ समिति भारत सरकार के द्रारा पुनपुन घाट पर पुनपुन नदी का भव्य महाआरती किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेन्द्र ,आभाविप जिला प्रमुख पुष्कर अग्रवाल थे इस बारे में बताते हुए जिला प्रमुख पुष्कर ने बताया कि नदी बचाओ अभियान के तहत स्वामी गड़ेन्द जी के नेतृत्व में पूरे भारत मे यह अभियान चलाया जा रहा है जिसका मुख्य मकसद लोगो में नदी के प्रति जागरूक करना पुष्कर ने बताया कि आभाविप ओबरा के लोग ने भी शपथ लिया है कि उनकी टीम नदी को प्रदूषण के मुक्त करवा कर ही दम लेगी इस मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र ने बताया कि यह अभियान स्वागत के योज्य है यह भारत मे मिल का पथतर साबित होगा और लोगो मे जागरूकता आएगी इस अवसर पर अरविंद कुमार शिवम पंडित विकाश कुमार पिन्टू कुमार हेमराज कुमार शुशील कुमार इत्यादि उपस्थित थे।