
मंगलवार को सामाजिक जागरण के अग्रदूत समाज सुधारक ज्योतिबा राव फुले के पुण्यदिवस पर दाउदनगर अंतर्गत शहीद प्रमोद सिंह पथ,महात्मा ज्योतिबा फुलेनगर स्थित स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय युवा मंच के कार्यालय में मंच के राष्ट्रीय संयोजक अनुज कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फुले ब्रिगेड से जुड़े हुए सामाजिक कार्यकर्ता नन्दलाल मालाकार और अंजनी मालाकार सहित अजय कुमार पांडेय, रामजी सिंह यादव, नितीश मिश्रा, रजनीश मालाकार, धनजी मालाकार, पवन मालाकार, अम्बुज कुमार पांडेय, सोनू यादव, निर्भय मालाकार,कुणाल मालाकार,सुजीत मालाकार आदर्श सैनी,प्रफुल्लचंद्र मिश्रा,राहुल मालाकार उपस्थित रहे।
श्री पांडेय के नेतृत्व में सभी लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
सम्बोधित करते हुए नन्दलाल मालाकार ने कहा कि ज्योतिबा एक महान समाज सुधारक थे।उन्होंने शिक्षित बनो संगठित हो और संघर्ष करो का नारा दिया था। वे शिक्षा को सभी समस्याओं का हल मानते थे।इसलिए हमलोगों को भी उनके बताए मार्ग पर चलकर शिक्षा का अलख जगाना होगा।

अनुज कुमार पांडेय ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले एक सूर्य की भांति थे जिन्होंने अपने विचार और परिश्रम से समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइ रूपी अँधेरे को खदेड़ दिया था।उन्होंने शिक्षा का लौ जलाकर सामाजिक असमानता को समाप्त करने का प्रयास किया एवं उस समय के कथित निम्न वर्ग से सम्बन्ध रखने वाले असहाय लोगों को शिक्षित कर संगठित किया और पुनः उन्हें संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया।ज्योतिबा स्त्री शिक्षा के भी सबसे बड़े पैरोकार थे।उनके अंदर विद्यमान अलौकिक गुणों के कारण ही उन्हें महात्मा की उपाधि दी गई।उन्होंने कहा कि निवर्तमान वार्ड पार्षद और मंच के संरक्षक बसंत मालाकार ने हमारे मुहल्ले का नाम ज्योतिबा फुलेनगर रखवाकर हमसभी का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है। वे बधाई के पात्र हैं। अजय पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।