
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 26.11.2017 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दाउदनगर इकाई के द्वारा शहीदों को दीप जलाकर श्रधांजलि बाबा बिहारी दास के संगत के प्रांगण दाउदनगर में दिया गया तथा शहीद के आत्मा के शांती के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया गया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दाउदनगर के नगर अध्यक्ष आर्य अमर केशरी ने बताया कि 26/11 आज ही के दिन 2008 में आतंकवादियों की और पाकिस्तान की क्रूर नीति जिससे कई जाने चली गई ।कितने माँ की गोदी सुनी हो गई थी कितनी स्त्री विधवा हो गई थी और कई बच्चे अनाथ हो गए थे।इसलिए आज हम सब को एक जुट होकर आतंकवाद की नीति से डट कर सामना करने की जरूरत है।
इस बीच एस. एफ.डी. प्रमुख पुष्कर अग्रवाल,प्रान्त सह कार्यालय मंत्री गोल्डन साह, जिला कार्य समिति के सदस्य रविशंकर कुमार चन्दन कुमार, अ.भा. वी.प.के नगर मंत्री आर्य अमर केशरी, संन्नी कुमार मीडिया सह प्रभारी abvp, नगरकार्यकर्णी सदस्य बबलू जय,धीरज कसेरा,आनंद मोहन,नगर सह मंत्री रवि कुमार,तेजप्रताप कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।