चाणक्य युवा संघ की बैठक हुई सम्पन्न

पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्मदिवस में शामिल होने के लिए आज चाणक्य युवा संघ की बैठक धीरज पाठक के आवास पर की गई जिसकी अध्यक्षता सुनील दुबे ने की।बैठक में 23 दिसम्बर को औरंगाबाद में संघ के संरक्षक अश्विनि तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय उपस्थित होंगे।श्री तिवारी ने बताया कि औरंगाबाद जिले के सिमा ठाकुर बीघा में माननीय स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय जी का स्वागत संघ करेगी और वही से संघ के पूरे सदस्य झंडा बैच लगा कर औरंगाबाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।और कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।बैठक उपरांत स्व०दिनेश मिश्र के देहांत पर दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।उनकी उम्र सत्तर वर्ष थी।वे अपने पीछे दो बेटा तीन बेटी पोता नाती समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए।संघ के सभी सदस्य उनके घर भी जा कर परिवार से मिल ढाढस बंधाया।इस मौके पर विवेकानंन्द मिश्र,चिंटू मिश्र,श्याम पाठक,जगरनाथ शर्मा,प्रशांत इन्द्रगुरु,सोनू पाठक,सतीश पाठक,प्रेम पाठक,कमलेश दत्त पांडेय,मुकेश मिश्र,पवन दुबे,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.