
दिनांक 27 नवंबर 2017 दिन- सोमवार को दिनभर दाउदनगर में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी ।कनीय विद्युत अभियंता भास्कर कुमार ने बताया कि देहाती फीडर में परियोजना द्वारा 5 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर तरारी स्थित पावर सब स्टेशन में लगाया जाना है। वर्तमान में तीन एम वी ए के पावर ट्रांसफार्मर से देहाती फीडर में बिजली आपूर्ति होती है, जिसके स्थान पर पांच एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है ,इसी कारण से सोमवार को पूर्वाहन 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगा।