बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट दाऊदनगर औरंगाबाद की आपातकालिन बैठक प्रखंड अध्यक्ष रंजित कुमार रत्ना के अध्यक्षता मे की गई।प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के प्रवक्ता गोपेन्द्र कुमार सिन्हा गौतम ने बताया की इस बैठक मे गोप गुट राज्य महासचिव नागेन्द्र सिंह से प्राप्त संदेश व जिला इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष डॉ.मद्देश्वर सिंह के अध्यक्षता मे लिये गये निर्णय पर चर्चा कर प्रखंड कमिटी ने निर्णय लिया है कि प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के राज्य अध्यक्ष रघुवर रजक व महासचिव नागेन्द्र सिंह के अहवान पर दाऊदनगर अनुमंडल से सैकड़ों शिक्षक समान काम समान वेतन के लिये 29 नवम्बर को “बिहार सरकार बनाम शिक्षक” के महामुकाबला मे विधानसभा घेराव करने पहुंचेंगे.श्री सिन्हा ने कहा की अब बहुत हो चुका अनुन्य विनय,इस बार रण की तैयारी है,चाहे सरकार शिक्षक व कर्मचारियों को दे समान काम समान वेतमान नही तो समेटे अपना तीर कमान.हमारी इस निर्णनायक लडाई मे धार देने के लिये बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ गोप गुट भी रणनीति तैयार कर रही है जो एक दो दिन मे घोषित कर दी जायेगी.सरकार शिक्षकों के व्यापक एकता को देखते हुये कुटनीति के तहत शिक्षकों के व्यापक मुल्यांकन के सिगुफा छोड राज्य की जनता को गुमराह करने के साथ शिक्षकों को डरा रही है. तुम करो मुल्यांकन उससे हम शिक्षक डरने वाले नही है पर समान काम समान वेतन पहले लागू करो. प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट ने तमाम शिक्षकों को ह्वीप जारी कर विधानसभा घेराव मे शामिल होने को कहा है.यह आर-पार की लडाई होगी।
बैठक में प्रमोद कुमार, नुतन कला, संगिता कुमारी, निर्मला कुमारी, उग्रहनरायण सिंह, प्रवेज आलम,मिथलेश कुमार सिंह,उदय कुमार,रणविजय सिंह, बिनोद यादव,पुरूषोतम कुमार,सुनिल कुमार,प्रिया कुमारी,पुनम कुमारी आदि लोगों ने हिस्सा लिया