
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
आज अभाविप ओबरा की इकाई के द्रारा ओबरा प्रखण्ड के कारा पंचायत के कारा मोड़ में स्थित सफलता प्रतियोगिता क्लास में कारा मोहल्ला प्रमुख गणेश कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में संघटन को गाँव से छात्रों के जोड़ने ,छात्रों की समस्या ,और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई !इस बारे में अभाविप जिला प्रमुख पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि आज हर गांव में छात्रों की संख्या बढ़ रही है छात्रों के पास पढ़ाई सम्बंधित समस्या भी बढ़ रही है अतः अभाविप का प्रयास है कि गांव गांव के छात्रों के साथ साथ सम्पर्क बना कर उनकि समस्याओं का अंत करना
अगर युवाओं की समस्या दूर होगी तो वे अपनी ऊर्जाओं को देश हित मे प्रयोग कर पाएंगे ,कारा मोहल्ला प्रमुख गणेश कुमार ने बताया कि इस बैठक में जनवरी में होने वाले प्रखण्ड स्तरीय ब्लाक धेराव कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई !जनवरी में अभाविप ओबरा प्रखण्ड स्तर पर ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था के विरुद्ध में ओबरा ब्लॉक का घेराव करेगी ।इस बैठक में पिन्टू कुमार रोहित कुमार रंजन कुमार अभिनव कुमार मोहन कुमार पूजा कुमारी रानी कुमारी इत्यादि उपस्थित थे