
छात्र राजद औरंगाबाद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मे सफल हुए प्रतिभागी जो प्रथम ,दुतीय, तृतीय पुरस्कार जो प्राप्त किए थे उन्लोग को 19-11-2017 को छात्र राजद संरक्षक एंव पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव जी के हाथो दिया गया था और संतावना पुरस्कार भी दिया गया था और जो कुछ छात्र उस दिन किसी कारण वस जो सफल छात्र नही पहुंच पाए थे और कार्यक्रम शाम तक चला लेकिन कुछ छात्र संतावना पुरस्कार नही प्राप्त कर पाए उन्लोग को हर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा पुरस्कार पहुँचाया जा रहा है ।

जिसमे दाऊदनगर एंव ओबरा प्रभारी सुनील कुमार सह युवा राजद दाऊदनगर प्रवक्ता ने दाऊदनगर और ओबरा से उत्तीर्ण हुए प्रतिभागी को जो संतावना पुरस्कार मे चुने गए थे उन छात्र के कोचिंग मे जाकर पुरस्कार दिया गया और प्रतियोगिता मे उत्तीर्ण हुए प्रतिभागी को सर्टिफिकेट भी दिया गया युवा राजद दाऊदनगर प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि दाऊदनगर से इस प्रतियोगिता मे सबसे ज्यादा छात्र सफलता पाकर हमे और दाऊदनगर का नाम रौशन किए ऐसे प्रतियोगिता मे सफल होने से छात्रो मे हौसला बढता है कई कोचिंग संस्थान के निदेशक ने सुनील कुमार को सराहा कहा कि आप ऐसे पहली प्रतियोगिता मे छात्रो को शामिल कराए जिसमे वास्तव मे उन्ही छात्रो को पुरस्कार मिला जो इसके हकदार थे और जिनके पुरस्कार प्राप्त नही हुआ थे उस दिन उन सभी को पुरस्कार खुद उनके कोचिंग मे पहुंचाए गए ।
Sunil jee aapke kary ko sarahne vale vahi hai jinhe aapne chuna aur isse chhatra RJD ka future nahi banega
Aapse request hai ki Wisdom Coaching Sadipur me aakar bachcho se mile
Thank you
धर्मेन्द्र जी आप हमारे मोबाइल नंबर पर कौल करे हमने पुरी कोशिश किए है जो सच् मे इस प्रतियोगिता मे पुरस्कार का हकदार है उन्ही लोग को दिया गया है
apko ham copy dekha dege agar apko sak hai to
Mere mobile no 9852618338