
आज आभाविप ओबरा की इकाई के द्रारा s f d के बैनर तले नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नगर प्रमुख अरविंद कुमार पाल के नेतृत्व में ओबरा के प्रसिद्ध स्कूल स्टोन हिल स्कूल में छात्रों को नशा न करने और अपने परिवार के लोगो को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करने हेतु शपथ दिलवाया गया ।इस बारे में जिला प्रमुख पुष्कर ने बताया कि भारत के सामने बड़ी समस्या यह है कि युवाओं का बड़ी संख्या में नशा करना जिसके समाज की आधारशिला ही खतरे में पड़ गयी है नशा के चक्कर मे वे गलत रास्ते पर जा रहे है अतः आभाविप इस दिशा में युवाओं को जागरूक करना चाहती है अगर युवा जागरूक हो गए तो भारत नशा से मुक्त हो जाएगा ।
स्टोन हिल के निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि यह हमारे समाज के लिए बहुत जरूरी है कि की युवा नशा के दूर रहे युवा ही देश के भविष्य है अगर वे नशा जैसी बुराइयों के दूर रहेंगे तभी भारत का विकास हो पायेगा आभाविप का यह प्रयास स्वागत योज्य है इसके निश्चित ही जागरुकता आएगी और भारत नशा से मुक्त हो जाएगा तभी भारत विकसित हो जाएगा इस अवसर पर पिन्टू कुमार सुबोध कुमार ,जुंजन कुमार ,विकास कुमार ,ग़ौरभ कुमार पन्त कुमार रीता कुमारी प्रियंका कुमारी राजेन्द्र कुमार आशिका कुमारी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।