
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
दाउदनगर में जाम की समस्या आम हो गई है लेकिन,अभी परीक्षा के समय मे कुछ ज्यादा ही हो गई है,भखरुआ मोड़ से लेकर पुरानी रजिस्ट्री आफिस (मगध होटल)तक सुबह और दोपहर के साथ साथ शाम को छुट्टी के समय कुछ ज्यादा ही जाम लग रहा है।खास कर लोगो को परेशानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास होती है क्योंकि यहाँ बैंक का कोई अपना पार्किंग का बेवस्था न होने से रोड के दोनों साइड बाइक खड़े कर दीये जाते है और जब एग्जाम टाइम ओर पब्लिक स्कूल की बस एक साथ आ जाये तो फिर घण्टो जाम लग जाती है जिससे परीक्षार्थी भी परेशान दिख रहे है और टाइम से एग्जाम सेंटर तक नही पहुच पा रहे है। क्या कहते है स्थानीय दुकानदार स्थानीय कुछ दुकानदारों का कहना है कि जाम की समस्या से दुकानदारी में भी परिसानी उतपन्न हो रहा है।और अगर जाम की समस्या से निजात पाना हो तो प्रशासन गाड़ियों का आवागमन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पचकठवा,बारुण रोड से हो तो कुछ राहत मिल सकती है। विदित हो कि अभी मगध यूनिवर्सिटी के द्वारा पार्ट टू का एग्जाम जारी है जिसका एग्जाम सेंटर शहर के महिला महा विद्यालय दाउदनगर,दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर ओर भगवान प्रसाद शिव नाथ प्रसाद बीएड कॉलेज दाउदनगर में बनाया गया है।