
दाउदनगर में कलाकार सम्मान समारोह 2017 होने जा 25 दिसम्बर को होने जा रहा है छात्र राजद नेता नवलेश यादव ने बताया कि औरंगाबाद जिले के सभी गायक एवं कलाकार लोगों को जो अपने जिले का दुसरे जगह जा कर नाम रौशन किया उन कलाकारों को दाउदनगर के धरती पर सम्मानित किया जाएगा। चाहे कोई भी क्षेत्र में हो। गायक, नाटक, नृत्य, झाँकी, कोमेडी, एक्टिंग इन सबो कलाकार को 25 /12 /2017 को दाउदनगर के सिपहाँ लख पर राजद परिवार कि ओर से सम्मानित किया जाएगा। औरंगाबाद जिले के जो कलाकार लोगों के लिए एक नम्बर चलाया गया है 8804400721 इस नम्बर पर आप अपना रजिस्ट्रेशन बुक करवाए।