
राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा डॉ. प्रकाश चंद्रा को राजद रास्ट्रीय परिषद् में सामिल करने पर सामाजिक कार्यकर्ता चिंटू मिश्रा युवा नेता मनीष यादव मुकेश मिश्रा प्रभात यादव राजेश यादव तेज प्रताप विष्णु भूमि अभी यादव राजू यादव रजनीश यादव रवि कुमार रवि बंगाली गोविंदा राज अंकित कुमार रिशु राज यादव निप्पू यादव विकास यादव हरेंद्र यादव विकास एसएसपी सुभाष माफिया राव प्रवीण यादव नीतीश यादव रुदल यादव अनीस अंसारी हकीम औरंगाबाद दानिश जमाल शिव यादव राजेन्दर यादव राज किशोर राय गौतम राय धर्मेंद्र चौधरी सराय निरंजन यादव सोम चौधरी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दिया और कहां श्री चंद्रा को जिम्मेवारी मिलने से राजद परिवार को और मजबूत होगा जिन्होंने बुरा भला सभी दिनों में राजद परिवार के साथ पूरी ईमानदारी के साथ रहे।जिले के सिर्फ ये ही एक कार्यकर्ता है जो पूरे जिले में के सभी गरीबों मजबूरों असहायों के मदद के लिए तैयार रहते हैं।