गुरुवार की देर शाम किला रोड में एक युवक बेहोशी के हालत में एक युवक पड़ा था । जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
पुलिस ने युवक को उठाकर दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। युवक की उम्र तकरीबन 25 वर्ष कही जा रही है। वह पैंट और पीला रंग का टी शर्ट पहने हुए है। उसके पास से एक गमछा में एक शर्ट और मोबाइल का एक सीम भी पाया गया है। युवक के मुंह से झाग निकल रहा था और वह बेहोशी हालत में था। चिकित्सकों ने उसका इलाज तो किया ,लेकिन बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है। समाचार लिखने तक युवक की पुख्ता पहचान नही हो पाई थी पर कुछ लोग इसे तरारी गावं के योगी बता रहे थे।
