शिक्षक संघर्ष मोर्चा, बिहार के गठन पर लगी मुहर

– समान काम के लिए समान वेतन के सवाल पर बिहार के लगभग तीस शिक्षक संगठनों ने बनाया “शिक्षक संघर्ष मोर्चा, बिहार”

– कल पटना में हुई उक्त शिक्षक संगठनों की बैठक में लिया गया बिहार विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आगामी 29 नवम्बर 2017 को विधान सभा का घेराव करने का फैसला

– बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) की ओर से संघ के महासचिव श्री सत्येन्द्र कुमार एवं राज्याध्यक्ष श्री बच्चु कुमार ने पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर 09 बजे रात्री तक चले मोर्चे में की मैराथन बैठक

कल दिनांक 22 नवम्बर 2017 को राजधानी पटना में बिहार के लगभग तीस शिक्षक संगठनों ने एक मैराथन बैठक कर के समान काम समान वेतन तथा अन्य शिक्षक हित के मुद्दों पर साझा संघर्ष करने के लिए “शिक्षक संघर्ष मोर्चा,बिहार ” नामक संयुक्त मोर्चे का गठन किया है जिसमें एक घटक के बतौर “बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट)” भी शामिल है ।(गोप गुट) की ओर से संघ के महासचिव श्री सत्येन्द्र कुमार तथा अध्यक्ष श्री बच्चु कुमार उक्त बैठक में शुरू से लेकर अन्त तक शामिल थे। बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर रात्री 09 बजे तक तबतक चलती रही जबतक कि मोर्चे के गठन और आन्दोलन की घोषणा न हो गयी।

इस बैठक में आगामी बिहार विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 29 नवम्बर 2017 को विधान सभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया। इस घेराव कार्यक्रम में बिहार के कोने-कोने से लाखों शिक्षकों के शामिल होने की सम्भावना है। इस बैठक की अध्यक्षता ‘माध्यमिक शिक्षक संघ, बिहार’ के अध्यक्ष श्री गणेश शंकर पाण्डेय ने किया।

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के महासचिव श्री सत्येन्द्र कुमार एवं राज्याध्यक्ष श्री बच्चु कुमार ने अपने संगठन के तमाम पदधारको ,सदस्यों एवं समर्थकों का आह्वान किया है कि इस घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 29नवम्बर 2017को अधिक से अधिक संख्या में पटना चलें ।बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)की ओर से हम उक्त मोर्चे का गठन और घेराव कार्यक्रम का तहेदिल से स्वागत करते हैं ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.