बीजेपी किसान मोर्चा की बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं पर हुई चर्चा

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रखंड दाउदनगर के तीनों मंडल दाउद नगर ग्रामीण, नगर एवं शमशेरनगर की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक दाउदनगर स्थित लक्ष्मी भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पंकज कुमार जबकि संचालन ग्रामीण अध्यक्ष बंजारी यादव ने किया। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह ओबरा विधानसभा प्रभारी कुंदन पांडे ने कहा कि हमारी केंद्र की सरकार किसानों के उज्जवल भविष्य के लिए तीव्र गति से कार्य कर रही है। नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि जबतक देश का जवान और किसान खुशहाल नहीं होगा राष्ट्र का विकास संभव नहीं हो सकता है। आज हम पूरे गर्व के साथ कह सकते हैं कि मां भारती की मजबूत भुजा सेना के जवानों को जिस तरह से हमारी सरकार ने खुल्लम खुल्ला छूट दे दिया है और जवानों की अति महत्वकांक्षी योजना वन रैंक वन पेंशन को लागू किया है इस प्रकार के कदम से आज हमारे देश में जवान खुशहाल हैं। उसी तरह से अब देश के किसानों को खुशहाल करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना, साँइल हेल्थ कार्ड स्कीम, किसान विकास पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, नमामि गंगे प्रोजेक्ट आदि महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतार कर किसानों की चौमुखी विकास के लिए कार्य आरंभ कर चुकी है।

कुंदन पांडे ने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में सिंचाई की उपेक्षा और मजदूरों के महा पलायन से बिहार में चौपट हो चुकी कृषि को हमारी एनडीए सरकार कृषि को नवजीवन देने के लिए एनडीए की सरकार ने 2008 में पहला कृषि रोडमैप लागू किया था। 10 साल में जहां मात्र 4. 96 लाख हेक्टेयर में सब्जियां उगाई जा रही थी वही अब हमारे किसानों के द्वारा 8.26 हेक्टेयर में सब्जियां उगाई जा रही है। सब्जियों के उत्पादन में हमारा बिहार देश में तिसरे स्थान पर है। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनि तिवारी ने बताया कि हाल ही में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमान रामनाथ कोविंद के द्वारा 1. 54 लाख करोड़ की तीसरी कृषि रोड मैप लागू किया गया है। यह कृषि रोड मैप किसानों को उन्नत कृषि व्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगा। हमारी सरकार मत्स्य उत्पादन, फल, फूल, दूध उत्पादन, सब्जी उत्पादन, को बढ़ावा देकर किसानों के चहुमुखी विकास के लिए संकल्पित हो कर कार्य कर रही है। बैठक मैं आए अतिथियों का स्वागत शमशेरनगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने किया।ईस मौके पर बुनकर समाज के जिला अध्यक्ष मुरारी प्रसाद तांती, दाउदनगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, शमशेर नगर मंडल अध्यक्ष रामपुकार पांडेय, भाजयुमो जिला मंत्री विवेकानंन्द मिश्र, जगरनाथ शर्मा, सरयू सिंह, रवि दुबे, सुरेश सिंह, मुरारी शर्मा, राजू महतो, रविन्द्र शर्मा, सीताराम चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.