राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष 10 वी बार निर्विरोध लालू प्रसाद यादव के चुने जाने पर दाऊदनगर के युवा राजद के कार्यकर्ताओ मे खुशी का माहौल है ।युवा राजद दाऊदनगर प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जी के नेतृत्व मे राजद मजबूत हुआ है और आगे भी इस से ज्यादा मजबूत होगा और भारत सरकार एंव बिहार सरकार को सत्ता से बेदखल किया जाएगा क्योंकि लालू प्रसाद यादव को 10 वी बार चुने जाने से राजद कार्यकर्ताओ मे नई उर्जा का संचार हुआ है राजद कार्यकर्ता बिहार सरकार यानी नितीश कुमार के द्वारा की गई घोटाले को को जनता के बीच सच्चाई बताया जाएगा