आज आभाविप ओबरा की इकाई के द्रारा s f d के बैनर तले नगर सह प्रमुख शिवम पंडित के नेतृत्व में युवाओं को नशा न करने और लोगो को भी इसके बारे में जागरूक करने का शपथ दिलवाया गया ।इस बारे में जिला प्रमुख पुष्कर ने बताया कि आज भारत विश्व का सबसे बड़ा युवा देश है परंतु आज अधितर युवा नशे के चपेट में है वे इसके चक्कर मे पड़ कर गलत रास्ता अपना रहे है वे इसके जंजाल में पड़ कर अपना और देश का भविष्य बर्बाद कर रहे है अतः अगर युवाओं को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाए तो निसन्देह भारत नशा से मुक्त हो जाएगा और महात्मा गांधी का नशा मुक्त भारत का सपना साकार हो पायेगा इसके लिए अभिभावकों को भी आगे आना होगा उन्हें भी अपने बच्चों की हरकत पर नगर रखना होगा ।नगर सह मंत्री मो साकिब और सुदीप ने बताया कि आभाविप इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है कि भारत के युवा सभी बुराइयों के दूर होकर देश निर्माण में आगे आये तभी जाकर विवेकानंद के लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है इस अवसर पर मो सम्मिम आलम, विकाश कुमार आदि कुमार ,राहुल कुमार रोहित कुमार रविरंजन सौंडिक ,रजनीश सिंह नीरज कुमार मिलन कुमार राहुल रंजन,मोहन कुमार ,रवि कुमार इत्यादि उपस्थित थे