बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं राजद नेता तेजप्रताप यादव औरंगाबाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने जाने के क्रम में दाउदनगर भखरुआं पटना रोड स्थित राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा केउर्मिला गैस एजेंसी के कार्यालय में रुके । उन्होंने कहा की युवाओं का मूलमंत्र है एकजुटता। युवा एकजुटता का परिचय दें। जमीनी स्तर पर एकजुट हों।उनके साथ छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ,प्रदेश महासचिव संदीप यादव एवं राजद नेता अभिनंदन यादव पटना से औरंगाबाद जा रहे थे। आज बिहार के युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं।शिक्षा कोमा में है। स्वास्थ्य सेवा बद से बदतर है।भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गई है और इन सब के जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। उन्होंने कहा कि धान घोटाला, शौचालय घोटाला समेत कई घोटालों का पर्दाफाश हो रहा है ,जिसकी सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटूराम बताते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग सरकार में थे तो दिन रात काम कर रहे थे। आखिर कौन सी परिस्थिति आ गई थी कि नीतीश कुमार ने अचानक पलटी मार दिया।
जिले की प्रवेश सीमा ठाकुर बिगहा समेत कई स्थानों पर राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।डा. प्रकाशचंद्रा के नेतृत्व में भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बी एड कॉलेज केरा के पास उनका माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान जिप के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, पूर्व मुखिया राधेश्याम सिंह ,सनोज,चिंटू बाबा ,मुकेश गुप्ता आदि ने स्वागत किया।
कई जगह स्वागत किया गया ।राजद पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार यादव के अगुआई में अकबरपुर में स्वागत किया गया। भखरुआं मोड़ के पास जैसे ही तेज़ प्रताप का काफिला पहुंचा वैसे ही हजारों की संख्या में स्वागत के लिए खड़े युवा राजद कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू ,समाजवादी नेता मोहन सिंह ,संजीत कुमार, सुजीत कुमार, मंजीत कुमार, छात्र राजद नेता नवलेश यादव आदि कार्यकर्ताओ उनका भव्य स्वागत किया।
