
पचरुखिया(हसपुरा) में शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी ने सम्मेलन के माध्यम से किसानों को किया जागरूक।
खेतों में हो रहे फसल को कीटनाशक के दुष्प्रभाव से बचाने के तरीके तथा जैविक तरीके से उत्पादन को बढ़ावा देने के संबंध में किसानों को बताया गया और पर्यावरण बचाव के लिए तथा व्यवसायिक खेती के तौर पर व्यवसायिक पौधे जैसे टिसू कल्चर सागवान तथा सिवटेनिया महोगनी के पौधे से जीवन सुधार के तरीके बताये गए।एक साथ व्यपारी स्तर पर अनेको फसलों जैसे फल,सब्जी,दलहन,तेलहन,गेहूं,धान के खेती के संबंधित वैज्ञानिक तरीके बताए गए।सम्मेलन का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानुज शर्मा ने किया।श्री शर्मा ने बताया कि मैने भी एक एकड़ में सागवान के पौधे को लगाया है और हम पौधे से संतुष्ट हैं,तथा टिसू कल्चर सागवान काफी फायदेमंद है।इस अर्थ युग मे किसानों के लिए बहुत ही बढ़िया खेती है,इससे आने वाली पीढ़ी को काफी सहयोग होगा।सम्मेलन में दाउदनगर किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष किसान पंकज सिंह को व्यवसायिक स्तर पर सागवान महोगनी के पौधे को वैज्ञानिक स्तर पर खेती करने पर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक पी के साहू, चंदन गुप्ता,दिलीप कुमार,विजय कुमार,जितेंद्र कुमार,भाजयुमो नेता विवेकानंन्द मिश्र,अंतिम भुसन ओझा,राजू कुमार,आलोक कुमार,अमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।।