परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ कि ओर से समान काम समान वेतन के लिए दुआ-खैर व बरकत के लिए कल दिनांक 21नवम्बर 2017 दिन – मंगलवार समय 4 बजे से अमझर शरीफ में हजरत सैयदना पाक रहमतुल्लाह अलैहे के उर्स- मुबारक पर चादर पोशी कि जायेगी …..
जिसमें संघ के जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुमार बॉबी, हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव ,गोह प्रखंड अध्यक्ष नीरज सिंह बिट्टू, हसपुरा महिला प्रकोष्ट के अध्यक्ष तबसुम प्रवीण, गोह प्रखंड प्रवक्ता शम्भू प्रसाद बारी, कार्यकारणी अध्यक्ष रंजीत सिंह, संयोजक राकेश सानू, कोषाध्यक्ष कपिल कुमार,हसपुरा कोषाध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद शर्मा, हसपुरा संयोजक रवि शर्मा,आलमगीर अख्तर के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शामिल होंगे।