हजरत सैयदुल हिन्द का उर्स 20 एवं 21 नवम्बर को

हजरत सैयदुल हिन्द सैयदना मोहम्मद कादरी रह. अ. का 499वाँ उर्स मुबारक पुराना शहर स्थत खानकाह कादरिया अब्दालिया सुलेमानिया रशीदिया के गद्दीनशी हजरत सैयद शाह वलीउल्लाह अहमद जेया कादरी की सरपरस्ती में 20 एवं 21 नवम्बर को परम्परा के अनुसार मनाया जाएगा । उक्त बातों की जानकारी देते हुए सबा कादरी ने बताया कि 20 नवम्बर को पुराना शहर स्थित आस्ताना कादरिया पर शाम 4 बजे चादरपोशी व कुल रात्री में खानकाह में मजलीस होगी । वही 21 नवम्बर को हसपुरा के अमझर शरीफ स्थित हजरत सैयदना अमझरी के आस्ताना पर 10 बजे दिन में चादर पोशी, गुल पोशी एवं फातेहा ख्वानी का आयोजन होगा । चादर पोशी के बाद तबररूकात शरीफा की जियारत होगी ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.