अटल जी के जन्म दिन पर होगा भव्य कार्यक्रम

आज हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित वरीय समाजसेवी शालिग्राम मिश्रा जी के आवास पर जिला स्तरीय आयोजित पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती सह भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर समारोह की तैयारी हेतु प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अश्वनी तिवारी ने कहा कि इस वर्ष महामना जी एवं अटल जी की जयंती भव्यता पूर्वक मनाया जाएगा। महापुरुषों को जाति के बंधन में नहीं बांधा जा सकता है मालवीय जी ने देश के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया और समाज एवं देश में शिक्षा का दीपक जलाने का कार्य किया ताकि सामाजिक विसंगतियों से लड़ा जा सके। शिक्षा से ही देश एवं समाज का विकास संभव है उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय का स्थापना कर समाज एवं देश को नई दिशा देने का काम किया। बैठक को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के जिला उपाध्यक्ष कुंदन पांडे ने कहा कि इस वर्ष महामना मालवीय जी का 155 वीं जयंती एवं भारत रत्न देश ही नहीं बल्कि विश्व के सर्वमान्य नेता श्री अटल बिहारी बाजपेई जी का 93 वीं जन्मदिन पूरे जिले में भव्यता पूर्वक मनाई जाएगी। इसके तहत 1 दिसंबर से सभी पंचायतों में स्वच्छता अभियान, बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता, एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगवा जाएगा तथा 23 दिसंबर को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें बिहार के कद्दावर नेता उपमुख्यमंत्री माननीय श्री सुशील कुमार मोदी जी एवं बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय श्री मंगल पांडे जी का शुभ आगमन होगा जिसमें हसपुरा प्रखंड से हजारों राष्ट्रप्रेमी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस जयंती समारोह का समापन 25 दिसंबर को औरंगाबाद में महा रक्तदान शिविर लगाकर संपन्न होगा। कुंदन पांडे ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने विश्व के पटल पर जो अपने नेतृत्व क्षमता के द्वारा छाप छोड़ा है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। पोखरण परमाणु परीक्षण कर अटल जी ने मां भारती के सर को विश्व के मंच पर ऊंचा ही नहीं किया बल्कि एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित किया आज हम सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम अपने महापुरुषों के द्वारा किए गए कार्यो एवं कृतियों को जन जन तक पहुंचाएं। आज के राजनीतिक परिवेश में महापुरुषों को सिर्फ किताबों के पन्ने में सिमटा कर रखा गया था लेकिन अब हमें अपने महापुरुषों को किताबों के पन्ने से निकालकर राष्ट्र के पटल पर स्थापित करना है और इसका आरंभ भी हो चुका है। बनारस की संकीर्ण गलियों से महामना जी को निकालकर राष्ट्र के क्षितिज पर स्थापित किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता तैयारी समिति के प्रखंड संयोजक मनोज मिश्रा एवं संचालन महामंत्री निर्भय पाठक ने किया बैठक में आनंद पाठक, बक्सर जिला निवासी संतोष दुबे, डॉक्टर उपेंद्र कुमार मिश्रा, सुरेश पांडे, संजय कुमार मिश्रा, सुभाष चंद्र पांडे, डॉ संजय कुमार पांडे, गजेंद्र मिश्रा आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.