मनाया गया इंदिरा गाँधी जयंती समारोह

आज 19 नवंबर को इंदिरा गाँधी जयंती समारोह के अवसर पर इंदिरा गांधी स्मारक समिति दाउदनगर द्वारा आयोजित किया गया।समारोह में इंदिरा गांधी स्मारक समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि देश इंदिरा गांधी के बलिदान को कभी भूल नही सकता देश की यह महिला प्रधान मंत्री ने दूनिया को बतला दिया कि
(1) की महिलाये कभी भी अबला नही हैं ।
(2) अपनी जान से भी ज्यादा प्यारा राष्ट्र की सुरक्षा और लोक तंत्र है ।
(3)गरीबी मिटा कर और महिला सशक्तिकरण के माध्यम से देश को विकसित और संपन्न बनाया जा सकता है ।
अतः इन कार्यो को करने के लिए पक्का इरादा के साथ कठीन परिश्रम करने की आवश्यकता है । आज देश चौराहे पर खड़ा है चारो तरफ नफरत और घृणा का महौल है जातिय और धार्मिक उन्माद चरम पर है ।लोकतंत्र पर स्पष्ट खतरा मंडराता नजर आ रहा है ।अब तो प्रधान मंत्री दूसरे प्रधान मंत्री का नाम लेने मे परहेज करते हैं हमारे समझ से यह नफरत की पराकाष्ठा है ।
अतः आज के दिन सभी कांग्रेस के लोगो को देश हित तथा देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए संकल्प लेना चाहिए और कुद जाना चाहिए मैदाने जंग में ।समारोह में कांग्रेस के नेता अरविंद शर्मा, कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष आर. पी. यादव, युवा कांग्रेस के ओबरा बिधान सभा अध्यक्ष कमाल खान, विश्वनाथ मिश्रा, राजेश्वर सिहं, मनोज मिश्रा, हाफिज खुर्शीद,साहिद हुसैन, राजकुमार यादव, आफताब आलम, शहनवाज आलम, जहांगीर खान, रेयाज आलम, सफुल्ला अंसारी, आर. पी. मेहता, ललन राम आदि शामिल हुए ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.