दाउदनगर से शाहिद क़य्यूम की रिपोर्ट:
छठ के इस पावन मौके पर पूरे दाउदनगर शहर को ऐसे सजाया गया है मानो जैसे आसमान से जमीन पर तारों को लाया गया हो। छठ पूजा के मौके पर साफ़-सफाई का इतना ख्याल रखा जाता है कि नंगे पाँव भी चला जाए तो कोई परेशानी न हो। साफ-सफाई के मामले में नगरपालिका के साथ-साथ आम नागरिक भी सक्रीय दिखाई पड़ते हैं, क्योंकि छठ पूजा पवित्रता और सलीके का त्यौहार है।
