दाउदनगर से गुलाम रहबर की रिपोर्ट:
सूर्योपासना के लिए प्रसिद्ध माने जाने वाला पर्व छठ में व्रतधारियों ने रविवार की शाम सूर्य को अर्ध्य दिया। इस दरम्यान दाउदनगर में जगह-जगह पर कई व्यक्तियों ने सहयोग करने में कोई कसर न छोड़ी। लोग अपनी सहभागिता दिखाकर पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनायें। इसमें मुख्य रूप से छठ पूजा समिति, महात्मा फूले बा व सूर्य भास्कर सेवा समिति ने अपनी योगदान दी। सूर्य भास्कर सेवा समिति वार्ड संख्या 5 पर जमालपुर घाट के लिए तैनात थी। इस मौके पर अशोक, उदय, बबलू, पहलाद, उमेश, मुकेश, सोनू, शंकर, चन्दन, रवि इत्यादि लोग शामिल थे।
एच. सी. सी (हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी) के प्रोजेक्ट मेनेजर श्री निवासन राव ने जमालपुर घाट पर पूजा की। गृह-स्थान आंध्र प्रदेश होने के बावजूद भी उन्होंने बिहार के प्रसिद्ध पर्व छठ को श्रद्धापूर्वक मनाये।
