
फ़िल्म का ट्रेलर मास्टर साहेब इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्रेलर लांच होने के 48 घंटे के अंदर ही 4500 से अधिक लोगों ने सिर्फ यू-ट्यूब पर सर्च किया और देखा. इसके अलावा अन्य माध्यमों पर भी ट्रेलर खूब देखा जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर यही लगता है कि फिल्म काफी इंटरटेनिंग होगी और दर्शकों को इसमें मजा भी खूब आने वाला है.निर्माता राव रणविजय एवं संजय गुप्ता की फ़िल्म मास्टर साहब जो बाल दिवस पर रिलीज हुई । इस फ़िल्म की शूटिंग औरंगाबाद जिले में की गई थी। दूरभाष पर श्री सिंह ने बताया की ये फ़िल्म इस महीने की अंत में एक समारोह करा कर रिलीज़ की जायेगी।इस फ़िल्म में श्री सिंह के अलावा दाउदनगर के लोक कलाकारों ने भी काम किया है। इस फ़िल्म की टेलर यूट्यूब पर उपलब्ध है।जो मास्टर साहेब लिख कर सर्च कर सकते हैं।
इस फ़िल्म के निर्माता राव रणविजय एवं संजय गुप्ता हैं जो कि ओबरा प्रखंड के विशुनपुरा निवासी हैं।रणविजय सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा गांव में हुई।दिल्ली से सूचना एवं तकनीकी में स्नातक करने के बाद इनका रुख अभिनय की तरफ हुआ।भोपाल में रंगमंच से जुड़े और दो वर्ष तक प्रशिक्षण भी वहीं से लिया।प्रसिद्ध टीवी निर्माता एकता कपूर जी की भोजपुरी धारावाहिक “सेनुर मांग टिकुली”में अपने अभिनय से लोगों का दीवाना बना लिया।आज मुंबई में पांच वर्षों से रहकर अलग-अलग धारावाहिकों में लगभग एक हजार से भी ज्यादा एपिसोड कर चुके हैं।जिनमें सावधान इंडिया, शपथ, हिटलर दीदी,ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल गेंदा फूल,हैप्पी होम्स, व अफसर बिटिया आदि प्रमुख है।राव रणविजय अभिनय के साथ फ़िल्म निर्माण से भी जुड़े हैं।इनकी हालिया प्रदर्शित वृत चित्र एक सुखद यात्रा: औरंगाबाद और एक सुखद यात्रा: सारण रही है।
मास्टर साहेब की टेलर लोगो को खूब पसंद आ रही है। लोगो को इस फ़िल्म की बेसब्री से इंतज़ार है।