
मौलाबाग स्थित वीसी एस आर एम परिसर में संस्था द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने स्थानीय पत्रकारों से पत्रकारिता से संबंधित प्रश्न पूछे और पत्रकारों ने उन प्रश्नों का जवाब दिया। पत्रकार उपेंद्र कश्यप ने पत्रकारिता की चुनौतियां पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि अपने ज्ञान को अवश्य बढ़ाएं। मुफस्सिल पत्रकारों की समस्या पर चर्चा की गयी। पत्रकार ओ पी गुप्ता ने कहा कि पत्रकारिता एक समाज सेवा है। ओम प्रकाश कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की चर्चा की चर्चा की। सैयद सबा कादरी संतोष अमन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रियंका कुमारी समेत अन्य छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रश्न किए,जिसका जवाब स्थानीय पत्रकारों द्वारा दिया गया। संस्था के निदेशक रौशन सिंहा, आलोक टंडन एवं सतीश पाठक ने प्रेस दिवस के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया इस मौके पर कौशल युवा केंद्र दर्शन इंस्टिट्यूट एंड मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्रा भी मौजूद थे।
