
आज शुक्रवार को म.वि. करमा एवं जिनोरिया में बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान पर कला जत्था द्वारा जिवंत नाटक तथा गीत प्रस्तुत किया गया जिसमें बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन पर रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करते हुए कम उम्र में शादी करने से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया गया। साथ ही इसे कानूनन अपराध बताते हुए पकड़े जाने पर मिलने वाली दंड की भी पूर्ण जानकारी दी। वहीं दहेज प्रथा को समाज का बड़ा अभिशाप बताया। दहेज प्रथा जैसे कोढ़ को समाज से उखाड़ फेंकने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगो ने संकल्प लिया कि न दहेज लेगें न दहेज देंगे और 18 वर्ष से कम उम्र मे बेटी को तथा 21 वर्ष से कम उम्र में बेटे की शादी नही करेंगे । कार्यक्रम का निर्देशक फिरोज अहमद, रामेश्वर बिश्वकर्मा,नन्द कुमार, नुरूल इस्लाम, सत्यनारायण स्वामी, बिजेंद्र शर्मा, रामप्रवेश राम, ज्ञांति कुमारी द्वय,पिंकी कुमारी, रूपांति कुमारी, एवं चिंता देवी की अनोखी प्रस्तुति थी ।