
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ओबरा इकाई के SFD के बैनर तले नगर प्रमुख अरविंद कुमार पाल के नेतृत्व में ओबरा डोम मोहल्ला में लोगो को खुले मैं शौच न करने और घर घर शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया गया और लोगो को स्वच्छता अपनाने की अपील की गई ,इस बारे में नगर सह मन्त्री मो साकिब ने बताया कि आज खुले मैं शौच एक बहुत बड़ी समस्या है जिससे बीमारी के साथ साथ नारियो के मान सम्मान को भी ठेश पहुचता है और केंद्र और राज्य सरकार भी ODF चला रही है कि 21 वी सदी में भारत इस प्रथा से मुक्त हो सके अतः आभाविप का यह प्रयास है कि लोग जागरूक हो जिला SFD प्रमुख पुष्कर ने बताया कि आभाविप SFD की टीम जल्द ही ओबरा प्रखण्ड के एक गांव को गोद लेकर खुले के शौच से मुक्त करवायेगी ।अरविंद कुमार और शिवम पंडित ने बताया कि उनकी टीम लगातार इस प्रयास में है कि भारत खुले के शौच ,गन्दगी से मुक्त होकर पर्यावरण प्रदूषण से भी मुक्त हो इस अवसर पर विकास कुमार रविरंजन सौंडिक रजनीश सिंह ,मो सम्मिम नीरज इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।