
मुस्लिम भाइयों का त्याग एवं बलिदान का पर्व चेहल्लूम शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया । दाउदनगर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र मुस्लिमावाद तरारी के तजिये शहर का भ्रमण करते हुए पुराना शहर कर्बला मैदान पर पहुंचा। फातेहा के बाद लोग वापस घर लौटें। वारादरी , हमर्दद दवाखाना गोला रोड एवं पिराही बांग के खलीफा के साथ सिपाही गिरी करते शहर के मुख्य बाजार फाटक चैराहा एवं किला मैदान का भ्रमण किया। सिपाही गिरी को देखने के लिए भीड़ उमडी रही । पुराना शहर स्थित ज्ञान ज्योति शिक्षण केन्द्र के पास राष्ट्रीय झंडे के प्रतीक स्वरूप तीन रंगों हरा, उजला एवं केशरिया कपडे टागकर जुलूस का स्वागत किया गया । मंदिरों के पास पु लिस बल तैनात देखे गये । अनुमंडल प्रसासन एवं थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह भ्रमण कर देख रेख कर रहे थे।
जगह-जगह नास्ते एवं जलपान का व्यवस्था किया गया था।