पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
दाउदनगर के बुद्धा मार्किट में स्थित मां टाइपिंग सेंटर सह टैली क्लासेज में 14 नवम्बर,अर्थात बाल दिवस के अवसर पर संस्था में एक कार्यक्रम रखा गया है जिसके संदर्भ में संस्था के सी.एम.डी. पप्पू गुप्ता जी ने छात्र तथा शिक्षक के बीच एक वाद-विवाद का कार्यक्रम रखा।इस कार्यक्रम में बाल दिवस पर लेखन प्रतियोगिता,हास्य प्रतियोगिता,केला खाओ प्रतियोगिता,इसी तरह की कुछ और प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।इस कार्यक्रम का देख रेख सुमन कुमारी,सन्तोष कुमार,नवीन कुमार,पुनीत कुमार,आशीष कुमार करेंगे,जबकि स्वागत गान चांदनी कुमारी,हेमा कुमारी, मधु कुमारी करेंगी।
इस अवसर पर संस्था के सी.एम.डि. पप्पू गुप्ता,अनिशा कुमारी,आशीष कुमार गुप्ता,धीरज कुमार उपस्थित रहे।
