
दाउदनगर राजद इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव का जन्मदिन मनाया गया। पिछले वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जन्मदिन युवा दिवस के रूप में मनाया। पार्टी के दिशा निर्देश पर युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने जिनोरिया में पौधरोपण किया तथा युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा मनार पंचायत के देवदत्त पुर में बच्चों के बीच केक काटा गया। मौक़े पर अरुण कुमार ने कहा कि राजद हमेशा से ग़रीबों और शोषितों की आवाज़ बनकर काम करती है। बच्चों के बीच टॉफी, स्लेट और कॉपी किताब भी वितरित किया गया। पार्टी के सिद्धात पर युवा राजद के कार्यकर्ता गरीब बच्चों के बीच अपने नेता यूथ आइकॉन तेजश्वी यादव का जन्मदिन मना कर समाज मे संदेश देने का कार्य कर रहे हैं।इस मौके पर राजद के ओबरा प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, युवा राजद प्रवक्ता सुनील कुमार, संजीत यादव ,नरेश कुमार, जितेंद्र यादव ,अंकित, टिंकू सुजीत ,अंशु एवं आदि मौजूद रहे।
