
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
दाउदनगर,जदयू नगर इकाई अध्यक्ष श्री पप्पू गुप्ता जी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भारत वर्ष में नोट बन्दी और जी. एस. टी को सरकार का सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि।आज नवजवानों एवं छात्र छात्राओं को गुमराह करने वाले गिरोह और आतंकवादी का गिरोह जो नवजवानों को पैसा का लालच दे कर गुमराह करते थे,उन गिरोह पर अंकुश लगा है।साथ ही साथ सट्टेबाज और कालाधन रखने वालों को मुह पर तमांचा लगा है
श्री गुप्ता ने कहा कि आज की तारीख को विपक्ष काला दिन मना रही है जबकि आज के दिन खुशहाली का दिन है,देश मे शांति और स्वस्थ का दिन है।आगे उन्होंने कहा कि गैर एनडीए नेतागण अपने गिरहबान में झांक कर देखे और चिंतन करे कि हम कितने ईमानदार है