
युवा राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार के सौजन्य से दाउदनगर फुटबॉल एकाडमी (DFA)इमृत बिगहा के खिलाड़ियों को फुटबॉल दिया गया। अरुण कुमार ने कहा की कुछ दिन पहले सुभाष आदर्श फुटबॉल टूर्नामेंट चौरम के फाइनल मैच के विजेता इमृत बिगहा की टीम को एक फुटबॉल देने की घोषणा किया था।अच्छे खेल के लिए प्रोत्साहित किया गया।प्रतिभा किसी क्षेत्र की हो उसे प्रोत्साहित कर पुरष्कृत करना राजद व हमारे नेता तेजश्वी यादव का उद्देश्य है।इस मौके पर राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज , संजीत कुमार,सुजीत कुमार उपस्थित रहे।